Friday , December 5 2025

ब्रेकिंग कुशीनगर: भारी बारिश में गिरा विशालकाय पेड़, मुख्य मार्ग अवरुद्ध, वाहनों व राहगीरों की परेशानी

कुशीनगर: जिले में लगातार हो रही 24 घंटे की भारी बारिश के बीच कुशीनगर में सड़क हादसे का खतरा बढ़ गया है। शनिवार को दुदही ब्लॉक से लगभग सात सौ मीटर पूर्व, तमकुहीराज-पड़रौना मुख्य मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। इसके चलते मुख्य मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है और तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर आवागमन ठप हो गया।

सूचना मिलने के बावजूद घंटों तक जिम्मेदार विभाग मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे राहगीरों और दर्जनों फंसे वाहनों में मौजूद यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। घटना स्थल पर कई वाहन, एंबुलेंस सहित, पेड़ के नीचे फंसे हुए हैं, जिससे राहत और सहायता कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मार्ग प्रतिदिन हजारों वाहनों के आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने की आशंका पहले से बनी हुई थी, लेकिन किसी भी तरह की सुरक्षा या सतर्कता नहीं दिखाई दी।

जिलाधिकारी और संबंधित विभाग से निवेदन है कि जल्द से जल्द पेड़ को हटाया जाए और फंसे हुए वाहनों और यात्रियों की मदद की जाए ताकि यातायात सामान्य हो सके।

समाचार की अहमियत: यह घटना यह याद दिलाती है कि बारिश के मौसम में सड़क सुरक्षा और मार्गों की नियमित निगरानी अत्यंत आवश्यक है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …