Saturday , November 8 2025

Kanpur Dehat: दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस में महिला ने ट्रेन दिया नवजात को जन्म, RPF और रेलवे स्टाफ ने तुरंत कराया झीझक अस्पताल में भर्ती

कानपुर देहात के झीझक स्टेशन पर एक नन्हे मेहमान के स्वागत का अनोखा नजारा देखने को मिला। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर चल रही दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के S4 कोच में एक महिला ने अचानक प्रसव प्रारंभ कर दिया।

महिला के इस आकस्मिक प्रसव की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और ट्रेन में तैनात स्टाफ ने तुरंत मदद के लिए कार्रवाई की। टीम ने तुरंत ट्रेन को झीझक स्टेशन पर रोककर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, झीझक पहुंचाया।

स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने महिला और नवजात की स्थिति को नियंत्रण में लिया और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की। रेलवे अधिकारियों ने भी इस दौरान सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित किया।

इस घटना ने यात्रियों के बीच उत्सुकता और सहानुभूति दोनों पैदा की। रेलवे प्रशासन ने इस प्रकार के आकस्मिक प्रसवों के लिए सुरक्षा और सहायता टीमों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता पर भी ध्यान दिलाया है।

नवजात और माता दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। रेलवे और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता की बदौलत यह घटना सुरक्षित रूप से संपन्न हो सकी।

Check Also

‘रामायण’ की शूर्पणखा अब कहां हैं? 38 साल बाद इतना बदल गया लुक, अब पहचानना हुआ मुश्किल

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम-सीता के अलावा रावण की बहन शूर्पणखा के किरदार ने …