कानपुर नगर। यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच और थाना बिल्हौर की संयुक्त टीम ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की।

लालपुर गांव में चल रही डीज़ल और पेट्रोल चोरी की सूचना पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने दो टैंकर, लगभग 1000 लीटर तेल और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह लंबे समय से जिले में तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
लालपुर गांव में चल रहा था अवैध तेल कारोबार
सूत्रों के अनुसार, लालपुर गांव में पिछले डेढ़ महीने से यह गिरोह सक्रिय था। ये आरोपी रात के समय पेट्रोल और डीज़ल के टैंकरों से चोरी कर तेल को छोटे ड्रमों में भरकर बेचते थे। शुरुआती जांच में पता चला कि यह गैंग पहले पनकी क्षेत्र में सक्रिय था, जहाँ कार्रवाई के बाद इसने अपनी गतिविधि को जिले के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में फैलाना शुरू कर दिया।
पुलिस ने दबिश देकर किया खुलासा
शुक्रवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लालपुर गांव में कुछ संदिग्ध व्यक्ति टैंकरों में अवैध रूप से तेल भरने का काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और थाना बिल्हौर की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। मौके से दो टैंकर और करीब 1000 लीटर तेल (700–800 लीटर डीज़ल और 100–200 लीटर पेट्रोल) बरामद हुआ।
पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
अपराधियों के तार बांगरमऊ तक
जांच के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि इस तेल चोरी नेटवर्क के तार बांगरमऊ और आसपास के गांवों से जुड़े हैं। आरोपी चोरी किए गए तेल को कम दाम पर बेचने के लिए वहां के पेट्रोल पंपों और प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों से संपर्क में रहते थे।
पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर/अपराध) सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया —
“क्राइम ब्रांच और थाना बिल्हौर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक संगठित तेल चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है। मौके से टैंकर, तेल और अभियुक्तों को बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में कई अहम खुलासे हो रहे हैं। जल्द ही गैंग से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।”
तेल कंपनियों से भी संपर्क करेगी पुलिस
पुलिस ने बताया कि बरामद टैंकरों के नंबर और चेसिस डिटेल्स तेल कंपनियों को भेजी जाएंगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि चोरी किस स्थान से की जा रही थी। साथ ही, तेल माफिया नेटवर्क को खत्म करने के लिए जिले के संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने जताई राहत
स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई पर राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि रात में अक्सर संदिग्ध टैंकर गांव के पास दिखाई देते थे। लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अब गांव में संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगेगी।
कानपुर नगर पुलिस की यह कार्रवाई तेल चोरी के बढ़ते नेटवर्क पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है। इस अभियान से न केवल अवैध कारोबार पर लगाम लगेगी बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और औद्योगिक सुरक्षा भी मजबूत होगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal