Friday , December 5 2025

कन्नौज में एलपीजी वितरकों का मोमबत्ती जुलूस, होम डिलीवरी शुल्क बढ़ाने की मांग तेज — बोले, बढ़ते खर्चों के बीच आंदोलन ही अब आखिरी विकल्प

कन्नौज।
होम डिलीवरी शुल्क और सेवा दरों में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर कन्नौज में एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को मोमबत्ती जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। बढ़ती महंगाई और डिलीवरी खर्चों की अनदेखी के खिलाफ वितरकों ने शाम को तिर्वा क्रॉसिंग से शहीद स्थल तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला।

वितरकों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से एलपीजी होम डिलीवरी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया, जबकि पेट्रोल-डीजल, वाहन मेंटेनेंस, मजदूरी और अन्य खर्चों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इन परिस्थितियों में मौजूदा दरों पर काम करना मुश्किल हो गया है।

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि “हम लोगों को परेशानी नहीं देना चाहते, लेकिन सरकार और तेल कंपनियों को हमारी समस्या समझनी होगी। अगर खर्चों के अनुरूप दरें नहीं बढ़ाई गईं, तो आंदोलन ही अंतिम रास्ता रहेगा।”

मोमबत्ती जुलूस में जिले भर के वितरक और एजेंसी संचालक बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने हाथों में तख्तियाँ लेकर अपने अधिकारों की मांग की और सरकार से न्यायपूर्ण निर्णय की अपील की।

एसोसिएशन ने साफ किया कि उनकी मांगें उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ नहीं, बल्कि सेवा की स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं। उनका कहना है कि बढ़ते परिचालन खर्चों के चलते अब मौजूदा ढांचे में काम जारी रखना मुश्किल होता जा रहा है।

जुलूस के बाद वितरकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र और तेल कंपनियों को ज्ञापन सौंपने की भी घोषणा की।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …