Sunday , May 12 2024

6 मार्च को सिविल सर्विस कॉन्क्लेव : CMS के पूर्व छात्र जो IAS,IFS,IPS,IRS हैं वो कार्यक्रम में होंगे शामिल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के अंतर्राष्ट्रीय रिलेशन्स डिपार्टमेंट द्वारा  सी.एम.एस. सिविल सर्विस कॉन्क्लेव का आयोजन 6 मार्च  को किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में सी.एम.एस. के 19 पूर्व छात्र, जो कि वर्तमान में आईएएस/ आईएफएस/ आईपीएस/ आईआरएस के रूप में देश-विदेश में अति प्रतिष्ठित एवं महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवायें देकर विद्यालय का नाम सारे विश्व में गौरवान्वित कर रहे हैं, इस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।

दिल्ली की अदालत ने कहा- बुजुर्ग सास-ससुर रोजाना झगड़ने वाली बहु के खिलाफ कर सकते हैं ये कार्रवाई ?

इस सी.एम.एस. सिविल सर्विस कॉन्क्लेव का उद्घाटन सी.एम.एस. के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में राज्य सभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी करेंगें।इस कॉन्क्लेव का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर होगा जिसका लिंक है : https://youtu.be/kQk1cbny0lU

ये सभी कार्यक्रम में होंगे शामिल

इस सिविल सर्विस कॉन्क्लेव में सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों में – महामहिम श्री गोपाल बागले, आईएफएस, श्रीलंका में भारत के राजदूत, महामहिम सुश्री अपूर्वा श्रीवास्तव, आईएफएस, महावाणिज्य दूतावास, टोरंटो, कनाडा, श्री प्रकाश गुप्ता, आईएफएस, संयुक्त सचिव, शिखर सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र मामलों, विदेश मंत्रालय, सरकार (भारत) सुश्री नेहा गिरी, आईएएस, सीएमडी, राजस्थान हैंडलूम कॅार्पोरेशन, जयपुर, श्री नृपेंद्र सिंह, आईएएस, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और जिला भूमि सुधार अधिकारी, अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल, सुश्री सोनाली गिरी, आईएएस, उपायुक्त, रूपनगर (रोपड़), पंजाब, लेफ्टिनेंट कर्नल, प्रशांत कुमार सिंह, आईआरएसएमई, उप महानिदेशक, यूआईडीएआई – भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, सुश्री प्रीति प्रियदर्शनी, आईपीएस, कमांडेंट – 31वीं बटालियन रूद्रपुर, उत्तराखंड, श्री ऋषि गर्ग, आईएएस, डीएम और कलेक्टर, हरदा, एमपी शामिल होंगे।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की शाम 5 बजे करेंगे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसके साथ ही श्री अभिषेक सिंह, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, एटीएस, लखनऊ, श्री ज्ञानेश्वर सिंह, आईपीएस, उप महानिदेशक (डीडीजी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), गृह मंत्रालय, भारत सरकार, श्री अनुपम प्रकाश, आईआरएस, सीमा शुल्क और जीएसटी, भारत सरकार, श्री अभिषेक पाठक, आईपीएस, उप महानिरीक्षक, एसएसबी (सशत्र सीमाबल), भारत नेपाल/भूटान सीमा, श्री अतुल शर्मा, आईपीएस, उप निदेशक – यातायात, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, श्री मनोज कुमार मिश्रा, आईआरएस, संयुक्त आयुक्त, आयकर, नई दिल्ली, श्री प्रांजल यादव, आईएएस, विशेष सचिव, राष्ट्रीय एकता विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री दीपक मिश्रा, आईएएस, एसडीएम, बघलपुर, बिहार, श्री क्षितेंद्र वर्मा, आईआरएस, केंद्रीय संयुक्त आयुक्त माल एवं सेवा कर, फरीदाबाद शामिल हैं। 

पूर्व छात्र व्यक्तित्व और कैरियर को लेकर देंगे जानकारी

सीएमएस संस्थापक-प्रबन्धक डॉ. जगदीश गांधी ने बताया कि, इस कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले सभी प्रतिष्ठित सीएमएस पूर्व छात्र हमें बताएंगे कि, कैसे सीएमएस शिक्षा के चार बिल्डिंग ब्लॉक ’जय जगत’ के मूल्य अर्थात् (1) सार्वभौमिक मूल्य, (2) वैश्विक समझ, (3) विश्व की सेवा और (4) सभी चीजों में उत्कृष्टता और सीएमएस शिक्षा के चार स्तंभ अर्थात् (1) ज्ञान, (2) बुद्धिमत्ता (3) आध्यात्मिक धारणा और (4) वाक्पटुता उनके भविष्य को आकार देने के साथ ही उनके व्यक्तित्व और कैरियर को आगे बढ़ाने में प्रभावशाली एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र, की ये मांग

सीएमएस की प्रधानाचार्या भी होंगी शामिल

इस कॉन्क्लेव  में सी.एम.एस. निदेशिका डॉ. भारती गांधी, एम.डी. और प्रेसीडेन्ट प्रोफेसर गीता गांधी के साथ सी.एम.एस. के सीईओ रोशन गांधी के साथ ही सीएमएस की प्रधानाचार्याएं भी शामिल होंगी।

Check Also

पूर्वी से पश्चिमी यूपी तक आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

पूरे प्रदेश में मौसम करवट ले चुका है। शनिवार सुबह से ही प्रदेश के पूर्वी …