Friday , December 5 2025

Ayodhya: दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व की तैयारियां: जिलाधिकारी ने सभागार में सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा की

अयोध्या। जिले में आने वाले दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने की। इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया कि नवरात्रि और दशहरा के दौरान पंडालों एवं विसर्जन मार्गों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और किसी भी ढीले तार या विद्युत से संबंधित खतरों की समय पर मरम्मत कराई जाए। उन्होंने नगर पालिका और नगर पंचायतों को साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के आदेश भी दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से स्थानीय स्तर पर तैयारियों, सुरक्षा उपायों और शांति समिति की बैठकों की जानकारी ली। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हर क्षेत्र में लोगों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने त्यौहार के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन दिया और जनता से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि मूर्तियों की ऊंचाई और डीजे की ध्वनि निर्धारित सीमा से अधिक न हो तथा विसर्जन शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाए। पुलिस बल, सोशल मीडिया टीम और अन्य सुरक्षा संसाधन पूरी तरह सक्रिय रहेंगे।

बैठक में दुर्गा पूजा समिति, रामलीला समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और संभ्रांत नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि आने वाले त्यौहार अयोध्या में आनंद और श्रद्धा के साथ मनाए जाएँ।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने अंत में सभी विभागों और नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मिलकर तैयारियां पूरी करें ताकि पर्व में कोई भी अप्रिय घटना न हो और अयोध्या का यह त्यौहार यादगार और सुरक्षित रूप से संपन्न हो।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …