Wednesday , December 18 2024

देश के एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में आया कॉल

Surat International Airport Threat Call : देश के एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को धमकी मिली है। पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके धमकी दी गई। पुलिस और सीआईएसएफ की टीम एयरपोर्ट की जांच पड़ताल कर रही है।

Surat International Airport Threat Call : देश के एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल आया। पुलिस और सीआईएसएफ की टीम एयरपोर्ट की जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही हवाई अड्डे की ओर से आने वाली गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है। आइए जानते हैं कि किस एयरपोर्ट को मिली ये धमकी?

गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट को धमकी भरा कॉल आया। अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके धमकी दी। फोन करने वाले व्यक्ति ने सूरत एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी, जिससे पुलिस अलर्ट हो गई और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ दी। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवान भी संदिग्ध लोगों की तलाशी ले रहे हैं। हवाई अड्डे के कोने-कोने की जांच की जा रही है।

 

Check Also

Zomato, Swiggy के शेयरों में आ सकती है बड़ी तेजी, बस इस खबर का है इंतजार

Stocks In News: जोमैटो के शेयर पिछले कुछ समय में अच्छी बढ़त हासिल कर चुके …