Wednesday , January 1 2025

बीड के उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मौत, मतदान केंद्र पर आया हार्ट अटैक

Maharashtra Assembly Election 2024: बीड विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मतदान केंद्र पर ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।

Maharashtra Assembly Election 2024: बीड विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मतदान केंद्र पर ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। घटना के बाद मतदान केंद्र पर हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आननफानन में बाला साहेब शिंदे को बदहवास स्थिति में समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार एक प्रत्याशी का निधन हो गया है। जल्द ही बीड विधानसभा चुनाव के बारे में आगे का निर्णय लिया जाएगा।

 

Check Also

WhatsApp यूजर्स को NPCI का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, नया अपडेट कैसे बनेगा गेम चेंजर?

WhatsApp Payment User Limit Removed: व्हाट्सएप यूजर्स को NPCI ने ‘UPI न्यू ईयर गिफ्ट’ दिया …