Viral News: कैलिफोर्निया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर 4 बीमा कंपनी को चूना लगाने के लिए एक बहुत ही अजीब प्लान बनाया। हालांकि कंपनी ने उनके इस प्लान की सच्चाई का पता लगाते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
Viral News: पैसों के लिए लोग कुछ करने को तैयार हो जाते हैं, फिर उसके लिए उनको खुद का नुकसान ही क्यों न करना पड़े। ऐसा ही एक मामला कैलिफोर्निया से सामने आया है जहां पर कुछ दोस्तों ने मिलकर बीमा कंपनी से पैसे निकलवाने का एक प्लान बनाया। इसके लिए उन्होंने रोल्स रॉयस घोस्ट कार में भालू बनकर नुकसान किया। ये सब इसलिए किया ताकि उनको कार के बीमा के पैसे मिल सकें।
भालू बनकर कार में तोड़फोड़
लॉस एंजिल्स में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन पर बीमा धोखाधड़ी और साजिश का इल्जाम लगाया गया। उन्होंने झूठा दावा किया था कि उनकी गाड़ियों को एक भालू ने नुकसान पहुंचाया था। बीमा जांचकर्ताओं ने इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि कार में नुकसान करने वाला भालू नहीं बल्कि भालू की खाल की तरह कपड़े पहले एक इंसान था। भालू बने शख्स की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। कंपनी का कहना है कि इन लोगों में से एक ने भालू की पोशाक पहनी और लग्जरी कारों को नुकसान पहुंचाया जिससे उन्हें बीमा की रकम मिल सके।
कार की खिड़की से घुसा भालू
कार पर भालू के हमले की बात कंपनी के सामने कार के मालिक ने रखी, जिसपर कंपनी को भरोसा नहीं हुआ। इसके बाद कंपनी को सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया, जिससे ये साबित हो सके कि नुकसान भालू की वजह से ही हुआ था। सीसीटीवी में भालू को कार की खिड़की से अंदर जाते देखा गया। वीडियो में भालू चमकदार और ज्यादा चिकना दिखाई दे रहा था, जैसे कि वह हेलोवीन पोशाक हो। इससे कंपनी का शक गहरा हो गया।
इसके बाद कैलिफोर्निया वन्यजीव विभाग में ये वीडियो ले जाया गया। जहां पर उन्होंने बताया कि यह भालू की वेशभूषा में कोई इंसान था। इसके बाद वीडियो की आगे की जांच की गई , जिसमें सामने आया कि कार में नुकसान करने वाला एक इंसान ही था। भालू की पोशाक उन चारों में से एक के घर में मिली थी l