Wednesday , January 1 2025

BJP के नए नारे से गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, खड़गे बोले- ‘देश को मोदी-संघ से खतरा’

PM Modi New Slogan in News Paper: पीएम मोदी के नये नारे एक हैं तो सेफ हैं से महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। महायुति के सहयोगी अजित पवार इस नारे से खुद को अलग कर चुके हैं। उन्होंने सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर कहा यह नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा।

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले सियासी दलों में वार पलटवार का दौर जारी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे के बाद पीएम मोदी ने नया नारा दिया है। महाराष्ट्र के अखबारों में बीजेपी ने इस नारे से जुड़ा विज्ञापन भी पब्लिश करवाया है। पीएम ने बीड में आयोजित चुनावी रैली में एक हैं तो सेफ हैं का नारा दिया। इस नारे के बाद महायुति में टकराव और तेज हो गया है। एनसीपी प्रमुख अजित पवार कई मौकों पर इस नारे का खंडन कर असहमति प्रकट कर चुके हैं। वहीं शिवसेना उद्धव गुट ने नारे का समर्थन किया है।

पीएम मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं का नारा दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग यह हजम नहीं कर पा रहे हैं कि दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के लोग भी विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने आरक्षण विरोधी नीतियों को लागू किया था। राजीव गांधी ने तो ओबीसी कोटे का भी विरोध किया था। आज ये लोग ओबीसी, दलित और आदिवासी के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि यह भारत के खिलाफ बड़ी साजिश है।

देश को असली खतरा बीजेपी और संघ से

पीएम ने धुले में आयोजित रैली में कांग्रेस पर निशानामल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा प्रधानमंत्री कहते हैं एक हैं तो सुरक्षित हैं जबकि उनके एक नेता बंटेंगे तो कटेंगे की बात कर रहे हैं। किसे खतरा है? क्या वास्तव में कोई समस्या है? देश को वास्तव में आरएसएस, भाजपा, मोदी और अमित शाह से खतरा है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा प्रधानमंत्री कहते हैं एक हैं तो सुरक्षित हैं जबकि उनके एक नेता बंटेंगे तो कटेंगे की बात कर रहे हैं। किसे खतरा है? क्या वास्तव में कोई समस्या है? देश को वास्तव में आरएसएस, भाजपा, मोदी और अमित शाह से खतरा है।

Check Also

WhatsApp यूजर्स को NPCI का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, नया अपडेट कैसे बनेगा गेम चेंजर?

WhatsApp Payment User Limit Removed: व्हाट्सएप यूजर्स को NPCI ने ‘UPI न्यू ईयर गिफ्ट’ दिया …