Wednesday , January 1 2025

बिहार में पांचवें चरण की 5 सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त, कल होगा मतदान

बिहार में पांचवें चरण में 20 मई को पांच लोकसभा सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और सारण में होने वाले मतदान के लिए शनिवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इन पांच सीटों में मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सारण पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रमुख घटक भारतीय जनता पार्टी (BJP), सीतामढ़ी में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और हाजीपुर पर तत्कालीन लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का कब्जा है।

राजीव प्रताप रूडी संसद में सारण सीट, अशोक कुमार यादव मधुबनी, अजय निषाद मुजफ्फरपुर, सुनील कुमार पिंटू सीतामढी और पशुपति कुमार पारस हाजीपुर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने मुजफ्फरपुर, जदयू ने सीतामढ़ी और लोजपा-रामविलास ने हाजीपुर में निवर्तमान सांसदों को बेटिकट कर दिया है। इस बार के चुनाव में भाजपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि गठबंधन के अन्य सहयोगी जदयू और लोजपा-रामविलास एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। इसी तरह महागठबंधन की प्रमुख घटक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चार सीटों पर और अन्य घटक कांग्रेस एक सीट पर अपनी किस्मत आजमा रही है।

भाजपा ने अपने निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी को सारण से, अशोक कुमार यादव को मधुबनी से और निवर्तमान सांसद अजय निषाद की जगह मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद को मैदान में उतारा है। बिहार विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने निवर्तमान सांसद सुनील कुमार पिंटू की जगह ली है और जदयू के टिकट पर सीतामढ़ी से मैदान में हैं। जमुई से निवर्तमान सांसद लोजपा-रामविलास प्रमुख चिराग पासवान हाजीपुर (सुरक्षित) से चुनाव लड़ रहे हैं।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …