Sunday , December 22 2024

गोरखपुर: शहर के इन इलाकों में देर शाम तक रहेगी बिजली गुल

खोराबार उपकेंद्र से निकलने वाले दिव्य नगर प्रथम फीडर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान विभिन्न इलाकों में मरम्मत काम किए जा सकेंगे। इससे स्थानीय लोगों को गर्मियों में बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। ये जानकारी एसडीओ खोराबार ने दी।

सड़क चौड़ीकरण और बिजली के तार-खंभे शिफ्टिंग और फीडर विभक्तिकरण कार्य के चलते विद्युत उपकेंद्र मोहद्दीपर उपकेंद्र के फीडरों की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक राय कॉलोनी, मोहद्दीपुर, ओरियन मॉल के पीछे, दरगहिया, नंदा नगर,उचवां, झरना टोला, गायत्री नगर, कोदइया, नीना थापा समेत अन्य इलाके की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

ये जानकारी एक्सईएन मोहद्दीपुर ने दी। इसके अलावा टाउनहाल खंड के तारामंडल बिजली उपकेंद्र के कुछ फीडर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जीडीए ऑफिस के सामने, तारामंडल, दाउदपुर, नहर रोड, विवेकपुरम, जीडीए दफ्तर के सामने, गौम विहार इलाके में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

ये जानकारी एसडीओ गोलघर ऐश्वर्य सिंह ने दी। जबकि, खोराबार उपकेंद्र से निकलने वाले दिव्य नगर प्रथम फीडर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान विभिन्न इलाकों में मरम्मत काम किए जा सकेंगे। इससे स्थानीय लोगों को गर्मियों में बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। ये जानकारी एसडीओ खोराबार ने दी।

Check Also

हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर बसे इस गांव के रास्ते बंद, पैदल पार करते हैं यमुना नदी, सहारनपुर प्रशासन का तुगलकी फरमान

Haryana UP Border Village : हरियाणा यूपी सीमा पर बसे गांव के रास्ते बंद कर …