Friday , January 3 2025

भदोही: 12 एंबुलेंस में एक साथ लगी आग से सौ शैया अस्पताल में हड़कंप

ज्ञानपुर जिले में मुख्यालय के पास स्थित सौ शैय्या अस्पताल में खड़े एक दर्जन एंबुलेंस में शनिवार की सुबह आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अग्निशमन को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन की टीम ने एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।

जिले के सौ शैय्या अस्पताल में दो महीने पहले ही करीब एक दर्जन एबुलेंस को खराब घोषित कर खड़ा किया गया था। विभाग की ओर से इसके नीलामी की प्रक्रिया की जानी थी। इस बीच, शनिवार की सुबह सभी एंबुलेंसों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे सीएमएस डॉ. सुनील पासवान ने अग्निशमन को इसकी जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची अग्निशमन की दो वाहनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एंबुलेंसों में आग लगी या लगाई गई। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो अस्पताल के अन्य उपकरणों को भी नुकसान पहुंच सकता था।

Check Also

BJP विधायक पर चलाईं गोलियां, लखीमपुर में पत्नी संग वॉक पर निकले थे, बाल-बाल बचे

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग हो गई। हमले में …