Friday , January 3 2025

आल टाइम हाई पर पहुंचा गोल्ड का भाव, चांदी भी चमकी

नए वित्त वर्ष के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। सोने के वायदा भाव ने आज नया रिकॉर्ड बना लिया और यह 69,487 रुपए के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। चांदी के वायदा भाव आज 75,600 के पार पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।

एचडीएफसी सिक्योरिटी में कमोडिटी व करेंसी हेड अनुज गुप्ता कहते हैं कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें घटाने की खबर से सोने चांदी की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

सोने के वायदा भाव सर्वोच्च शिखर पर
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 1,022 रुपए की तेजी के साथ 68,699 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,215 रुपए की तेजी के साथ 68,892 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 69,487 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 68,699 रुपए के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 69,487 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी भी चमकी
MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 402 रुपए की तेजी के साथ 75,450 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 622 रुपए की तेजी के साथ 75,670 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 75,698 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 75,450 रुपए प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में भी तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,259.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,238.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 45.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,284.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

खबर लिखे जाने के समय इसने 2,280 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 25.14 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 24.91 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.42 डॉलर की तेजी के साथ 25.34 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Check Also

Google Chrome का नया AI टूल खोल देगा फर्जी वेबसाइटों की ‘पोल’, जानें कैसे

Google Chrome AI Tool for Scam Websites: गूगल क्रोम पर जल्द ही नया AI टूल …