Wednesday , January 1 2025

शेयर बाजार: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 21900 के करीब

सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 53.16 (0.07%) अंक मजबूत होकर 71,896.42 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 32.11 (0.15%) अंक मजबूत होकर 21,872.15 के लेवल पर पहुंचा।

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता दिखा। ऐसे तो बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई पर कुछ समय बाद बाजार में बिकवाली आनी शुरू हो गई जिससे बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गए। हालांकि निचले स्तरों से बाजार में फिर खरीदारी का माहौल बिना। सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 53.16 (0.07%) अंक मजबूत होकर 71,896.42 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 32.11 (0.15%) अंक मजबूत होकर 21,872.15 के लेवल पर पहुंचा।

गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

Check Also

Google Chrome का नया AI टूल खोल देगा फर्जी वेबसाइटों की ‘पोल’, जानें कैसे

Google Chrome AI Tool for Scam Websites: गूगल क्रोम पर जल्द ही नया AI टूल …