Friday , January 3 2025

शेयर बाजार: सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, निफ्टी 21500 के पार

बाजार के प्रमुख इंडेक्स सोमवार को अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद हरे निशान पर खुले। सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 0.79% या 565.32 अंकों की बढ़त के साथ 71,251.03 के स्तर पर जबकि निफ्टी 0.85% या 182.21 अंक मजबूत होकर 21,534.80 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

शेयर बाजार में सोमवार को मजबूत खरीदारी दिखी और इससे बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत हुए। इससे पहले बाजार के प्रमुख इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद हरे निशान पर खुले। सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 0.79% या 565.32 अंकों की बढ़त के साथ 71,251.03 के स्तर पर जबकि निफ्टी 0.85% या 182.21 अंक मजबूत होकर 21,534.80 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी दिखी। ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे। इससे पहले आखिरी कारोबारी दिन बीते गुरुवार को सेंसेक्स 359 अंक गिरकर 70,700 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुए थे।

Check Also

Google Chrome का नया AI टूल खोल देगा फर्जी वेबसाइटों की ‘पोल’, जानें कैसे

Google Chrome AI Tool for Scam Websites: गूगल क्रोम पर जल्द ही नया AI टूल …