Friday , January 3 2025

PMCH की बदहाली देखकर गुस्से से लाल हुए CM Nitish

पटना में PMCH की बदहाली देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने स्वागत में खड़े अधीक्षक डॉ. आइएस ठाकुर को फटकार लगा दी। नीतीश कुमार वाहन से उतरे और अधीक्षक से बोले कि अस्पताल ऐसा होता है? जेपी गंगा पथ व मुख्य इमरजेंसी से सीधे आने वाले नए बने सिंगल लेन मार्ग को दिखाकर बोले इतना संकीर्ण रास्ता होता है अस्पताल का? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पटना लॉ कॉलेज (Patna Law College) घाट के पास बन रहे राष्ट्रीय डाल्फिन अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण करने जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने जेपी गंगा पथ से पीएमसीएच होते हुए वहां जाने का मार्ग चुना। उद्देश्य था ड्रीम प्रोजेक्ट 5,462 बेड के दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) के पुनर्विकास कार्य को भी देख लेना। उनके स्वागत के लिए मुख्य इमरजेंसी के पास सुरंगनुमा संकरे मार्ग के पास प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी उनके स्वागत में खड़े थे, परंतु कारवां यहां नहीं रुका।

ऊबड़-खाबड़ रास्ते को लेकर गुस्से से लाल हुए नीतीश

ऊबड़-खाबड़ सुरंगनुमा रास्ते से मेडिसिन स्टोर, कैंसर विभाग के सामने से होते ही वे जैसे ही शिशु (पीडियाट्रिक) व स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (गायनेकोलाजी डिपार्टमेंट ) के पास पहुंचे तो स्वागत में खड़े अधीक्षक डॉ. आइएस ठाकुर, उपाधीक्षक डॉ. अभिषेक बासुकि व अन्य लोग दिख गए। अस्पताल (Patna PMCH) की बदहाली से गुस्साए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाहन से उतरे और अधीक्षक से बोले कि अस्पताल ऐसा होता है? जेपी गंगा पथ व मुख्य इमरजेंसी से सीधे आने वाले नए बने सिंगल लेन मार्ग को दिखाकर बोले, इतना संकीर्ण रास्ता होता है अस्पताल का? इससे मरीज व अन्य वाहन एकसाथ कैसे आ-जा सकेंगे। इसे तुरंत ठीक कराइए। हालांकि, अधीक्षक ने निर्माण कंपनी एलएनटी पर इसका दोष मढ़ दिया। बताते चलें कि गत 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पीएमसीएच के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने आए थे, तब उन्होंने गंगा पाथ-वे से बेहतर कनेक्टिवटी जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

आज से सीधा रास्ता हो सकता शुरू

मुख्यमंत्री के गुस्से को देखते हुए अधीक्षक ने बुधवार से ही नए बने सीधे रास्ते को शुरू करने की बात कही है। यह रास्ता शिशु रोग की ओर से तैयार है लेकिन बैरिकेडिंग के कारण मुख्य इमरजेंसी के सामने करीब चार फुट में अभी ढलाई नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इसे अभी ऐसे ही शुरू करा दिया जाएगा। इसके साथ ही इस रास्ते को चौड़ा कर दो लेन का बनाने का कार्य भी होगा। मुख्यमंत्री के साथ वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के अलावा महाधिवक्ता भी उनके साथ थे।

पुनर्विकास के प्रथम चरण का कार्य

48 एकड़ में पीएमसीएच के पुनर्विकास का कार्य तीन चरण में किया जाना है। पहले चरण में 2073 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है। भवन निर्माण पूरा होते ही अत्याधुनिक तकनीक से उपचार की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके तुरंत बाद दूसरे व तीसरे चरण का काम होगा।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …