Thursday , October 31 2024

छत्तीसगढ़ में पति ने पत्नी और बच्चों को उतारा मौत के घाट, पढ़िये पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पति ने अपनी पत्नी समेत तीन बच्चों की हत्या कर दी। यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री का बताया जा रहा है। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच पड़ताल अभी जारी है।

बिलासपुर जिले मे सोमवार की देर रात एक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया है। यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री का है।

फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इसकी जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है की ग्राम हिर्री में रहने वाले उमेंद्र केवट नाम के 34 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों जिसकी उम्र पांच वर्ष, चार वर्ष और तीन वर्ष (दो बच्चियां, एक बेटा) उनकी गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने इसकी पुष्टि पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में करते हुए जानकारी दी। आरोपी युवक अपनी पत्नी पर शक करता था। जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच पड़ताल अभी जारी है।

Check Also

बदलापुर एनकाउंटर में आया नया मोड़, अब मुंबई पुलिस नहीं, CID करेगी अक्षय शिंदे की मौत की जांच

Badlapur Encounter Case : बदलापुर एनकाउंटर मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब इस मामले …