Friday , January 3 2025

लखनऊ : फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में आग से मची भगदड़

राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में फीनिक्स यूनाइटेड मॉल के प्रथम तल पर बने एक जूते के शोरूम में रविवार रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते धुआं पूरे मॉल में भर गया और भगदड़ जैसे स्थिति पैदा हो गई। समय रहते अंदर फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया जो आधी रात भी जारी रहा। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

मॉल में रविवार होने की वजह से अधिक भीड़ थी। करीब 400 से 500 लोग मौजूद थे। शोरूम में रात करीब दस बजे आग लगी। वहां मौजूद लोगों शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागे। एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मॉल खाली कराया।

टॉप फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स में मौजूद लोगों को निकाला गया। दमकल की गाड़ियों के साथ आपातस्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी मौके पर पहुंचाया गया।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …