Thursday , January 2 2025

छठ पूजा में रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया ,बिहार के लिए खुश खबरी

इंडियन रेलवे ने छठ पूजा   पर दिल्ली से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर दी है। रेलवे ने त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। इस कड़ी में में पटना गया और जयनगर के बीच छठ पूजा विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यहां देखिए पूरी लिस्ट…

त्योहार के दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलने में परेशानी हो रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा कर रहा है।

इसी कड़ी में पटना, गया और जयनगर के बीच छठ पूजा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। तीनों शहरों के लिए आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन चलेगी। इससे छठ पूजा में बिहार गए लोगों को वापस दिल्ली लौटने में सुविधा होगी।

पटना-आनंद विहार टर्मिनल (03255/03256) –

सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को पटना से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी दिशा में 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे रवाना होगी।

पटना-आनंद विहार टर्मिनल (02391/02392)-
सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 25 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान चलेगी। वापसी दिशा में 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे रवाना होगी।

वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली पटना की दोनों विशेष ट्रेनें मार्ग में दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेंगी।

गया-आनंद विहार टर्मिनल (03635/03636)

विशेष सुपरफास्ट ट्रेन 20 नवंबर से आठ दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गया से दोपहर 02.15 बजे चलेगी। वापसी दिशा में 21 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह सात बजे चलेगी।

वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली यह विशेष ट्रेन मार्ग मे अनुग्रह नारायण रोड़, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभूआ रोड़, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों परक ठहरेगी।

जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल (05557/05558)-

विशेष ट्रेन 21 नवंबर से पांच दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से सुबह छह बजे चलेगी। वापसी दिशा में 22 नवंबर से छह दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह साढ़े सात बजे प्रस्थान करेगी।

वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली यह विशेष ट्रेन मार्ग मे मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …