Thursday , January 2 2025

राष्ट्रपति मुर्मू संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की हो सकती हैं मुख्य अतिथि

संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 27 नवंबर को होगा। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को दीक्षांत समिति की बैठक भी हुई।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 41वें दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हो सकती हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भी आमंत्रित किया जाएगा। जल्द ही परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे जिससे कि दीक्षांत में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न न हो।

संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 27 नवंबर को होगा। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को दीक्षांत समिति की बैठक भी हुई। 18 समितियों के संयोजकों की मौजूदगी में कुलपति ने कहा कि 10 नवंबर तक मुख्य अतिथि के नाम की घोषणा हो जाएगी। इससे निमंत्रण पत्र के प्रकाशन में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए 24 घंटे सहयोग दिया जाएगा। हर समस्या का त्वरित समाधान होगा। इस मौके पर कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. हरिशंकर पांडेय, प्रो. जितेंद्र कुमार, प्रो. सुधाकर मिश्र, प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …