Saturday , May 11 2024

विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया

विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने खिताब की प्रबल दावेदार कही जाने वाली गत विजेता इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार (पांच अक्तूबर) को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

न्यूजीलैंड की बड़ी जीत

विश्व कप के 13वें संस्करण की शुरुआत न्यूजीलैंड की टीम ने विस्फोटक अंदाज में की है। उसने गत विजेता इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने विश्व कप 2019 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। तब खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने मैच और सुपर ओवर टाई रहने के बाद बाउंड्री काउंट नियम से मैच को जीत लिया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार (पांच अक्तूबर) को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाकर मैच को जीत लिया। रचिन और कॉन्वे ने की नाबाद 273 रन की साझेदारी न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रचिन रवींद्र ने कमाल कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 273 रन की साझेदारी की। कॉन्वे ने 121 गेंद पर नाबाद 152 रन बनाए। रचिन ने 96 गेंद पर 123 रन बनाए। कॉन्वे ने अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, रचिन ने 11 चौके और पांच छक्के जड़े। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए। इंग्लैंड के लिए सिर्फ सैम करन ने एक विकेट लिया। रचिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

न्यूजीलैंड जीत के करीब

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 34 ओवर में एक विकेट पर 245 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉन्वे 120 और रचिन रवींद्र 117 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 235 रन की साझेदारी की है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब सिर्फ 38 रन बनाने हैं।

रवींद्र ने भी जड़ा शतक

रचिन रवींद्र ने अपना शतक पूरा कर लिया है। यह उनका विश्व कप और वनडे में पहला शतक है। न्यूजीलैंड ने कॉन्वे और रचिन के शतक की बदौलत खुद को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है।

 कॉन्वे का शानदार शतक

डेवोन कॉन्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया। यह उनका विश्व कप में पहला शतक है। न्यूजीलैंड ने 27 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बना लिए हैं। कॉन्वे 87 गेंद पर 106 और रचिन रवींद्र 74 गेंद पर 91 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी कर ली है।

 रचिन रवींद्र और कॉन्वे का अर्धशतक

न्यूजीलैंड की पारी के 100 रन पूरे हो गए। उसके लिए रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए। दोनों खिलाड़ियों का विश्व कप में यह पहला अर्धशतक है। न्यूजीलैंड ने 13 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। रचिन 55 और कॉन्वे 51 रन बनाकर नाबाद हैं।

रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने की अर्धशतकीय साझेदारी

रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। रवींद्र 47 और कॉन्वे 44 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 गेंद पर 82 रन जोड़ लिए हैं।

 खाता नहीं खोल पाए विल यंग

न्यूजीलैंड को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा। इंग्लैंड के लिए दूसरा ओवर करने सैम करन आए। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को आउट कर दिया। यंग खाता भी नहीं खेल पाए और विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे।

 इंग्लैंड ने 50 ओवर में बनाए 282 रन

इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। उसने न्यूजीलैंड को 283 रन का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25 और लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया। आदिल रशीद ने नाबाद 15, डेविड मलान और सैम करन ने 14-14, मार्क वुड ने नाबाद 13, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 11-11 रन बनाए। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों को मैच में खुलकर नहीं खेलने दिया। तेज और स्पिन के मिश्रण ने इंग्लिश टीम को काफी परेशान किया। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो सफलता मिली। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिए।

इंग्लैंड को लगा दोहरा झटका

इंग्लैंड के लगातार दो ओवर में दो विकेट गिरे। 45वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिचेल सैंटनर ने क्रिस वोक्स को आउट कर दिया। वोक्स 12 गेंद पर 11 रन बनाकर विल यंग को कैच थमा बैठे। अगले ही ओवर में सैम करन भी पवेलियन लौट गए। करन 19 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैट हेनरी ने टॉम लाथम के हाथों कैच कराया। हेनरी को मैच में तीसरी सफलता मिली।

जो रूट भी पवेलियन लौटे

इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट भी पवेलियन लौट गए हैं। रूट ने टीम के लिए 77 रन की पारी खेली। उन्होंने 86 गेंद की पारी में चार चौके लगाए। रूट के बल्ले से एक छक्का भी निकला। 42वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ट ने किया आउट

ट्रेंट बोल्ट ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर न्यूजीलैंड को छठी सफलता दिलाई। लिविंगस्टोन ने 22 गेंद पर 20 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। मैट हेनरी ने लिविंगस्टोन का कैच लिया। इंग्लैंड ने 40 ओवर में छह विकेट पर 224 रन बनाए हैं। जो रूट 74 और सैम करन एक रन बनाकर नाबाद हैं।

न्यूजीलैंड को मिला इंग्लैंड के कप्तान का विकेट

न्यूजीलैंड को मैच में पांचवीं सफलता मैट हेनरी ने दिलाई। उन्होंने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आउट कर दिया। बटलर 42 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। बटलर ने पांचवें विकेट के लिए जो रूट के साथ 70 रन की साझेदारी की। बटलर का कैच विकेट के पीछे टॉम लाथम ने लिया। इंग्लैंड ने 34 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बना लिए हैं। जो रूट 60 और लियाम लिविंगस्टोन दो रन बनाकर नाबाद हैं।

जो रूट ने लगाया अर्धशतक

विश्व कप के मौजूदा संस्करण का पहला अर्धशतक इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट ने लगाया। रूट ने 30वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया। इंग्लैंड ने 30 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बना लिया है। जो रूट 50 और जोस बटलर 30 रन बनाकर नाबाद हैं।

सैंटनर ने मोइन अली को किया बोल्ड

ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोइन अली को क्लीन बोल्ड कर दिया। मोइन ने 17 गेंद पर 11 रन बनाए। इंग्लैंड ने 22 ओवर में चार विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। जो रूट 33 और कप्तान जोस बटलर दो रन बनाकर नाबाद हैं।

इंग्लैंड का स्कोर 20 ओवर के बाद 112/3

इंग्लैंड की पारी के 20 ओवर समाप्त हो गए हैं। उसने तीन विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 29 और बाएं हाथ के बल्लेबाज मोइन अली आठ रन बनाकर नाबाद हैं।

Check Also

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए 15 खिलाड़ी सबसे बेस्ट!

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है। …