Thursday , January 2 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर पूरे शहर में जश्न का माहौल..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर पूरे शहर में जश्न का माहौल है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन व गीताप्रेस परिसर सहित जिन रास्तों से पीएम का काफिला गुजरेगा, सभी स्थानों को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है। पीएम की सुरक्षा को लेकर जहां भारी फोर्स की तैनाती की गई है, वहीं उनके स्वागत को लेकर काफी इंतजाम किए गए हैं। जगह- जगह मंच लगाकर देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों द्वारा लोक नृत्य प्रदर्शित किया जा रहा है। आइए, तस्वीरों में देखें, पल-पल की झलकियां…
पीएम के आगमन को लेकर थारू होली नृत्य करते पीलीभीत के कलाकार। मयूर नृत्य करते मथुरा के कलाकार। इंदिरा बाल बिहार पर प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर नृत्य करते कलाकार। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बुंदेलखंडी राई नृत्य प्रस्तुत करती झांसी से आई हुईं बेबी इमरान की टीम। अयोध्या से पारंपरिक बधावा लोकनृत्य करते कलाकार।
गीता प्रेस का दुरबीन से निगरानी करते पुलिसकर्मी। पीएम के स्वागत को आए आजमगढ़ के कलाकार। प्रधानमंत्री के स्वागत का इंतजार करते गोरखपुर के इंद्रासनी लोकनृत्य के कलाकार।

वेद विद्यालय के बच्चे करेंगे स्वस्तिवाचन

पीएम के मंच पर पहुंचने के साथ ही चुरु, राजस्थान में गीताप्रेस द्वारा संचालित वेद विद्यालय से आए सात बच्चे स्वस्तिवाचन करेंगे। वे गीता के कुछ श्लोकों का पाठ भी करेंगे।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …