Thursday , January 2 2025

लेह-लद्दाख में रविवार को भूकंप के झटके किए गए महसूस

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। आज सुबह 8:28 पर लेह-लद्दाख से 279 किमी उत्तर-पूर्व में भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि इसमें फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान खबर नहीं मिली है। लेह-लद्दाख के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर के कटरा में रविवार तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर भूकंप आया। जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट किया जम्मू-कश्मीर के कटरा में आज ​​तड़के करीब 3:50 बजे भूकंप आया। इससे पहले शनिवार (17 जून) रात 9 बजकर 55 मिनट पर भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। इसका लोकेशन डोडा पाया गया।

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …