Friday , January 3 2025

सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार में अब सरकारी सेवाएं तय समय सीमा में मिलेंगी, पढ़े पूरी खबर

सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार में अब सरकारी सेवाएं तय समय सीमा में मिलेंगी। सरकारी सेवाओं में देरी होने पर अब जुर्माना भी लगेगा। इसको लेकर उत्तराखंड सरकार की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। उत्तराखंड में सेवा काअधिकार संशोधन अधिनियम लागू हो गया है। इससे जनता को सरकारी सेवाएं देने में देरी करने वाले अफसरों पर जुर्माना लगाने का अधिकार अब आयोग को मिल गया है। धामी सरकार ने जनता से जुड़ी प्रमुख सेवाओं को समयबद्ध रूप से दिलाने और भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाने के लिए मार्च माह में गैरसैंण बजट सत्र में संशोधित अधिनियम पेश किया था। राजभवन की मंजूरी के बाद विधायी विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राज्य में अब यह संशोधित अधिनियम लागू हो गया है। सरकार ने विभिन्न विभागों की 855 सेवाएं सेवा का अधिकार आयोग के अधीन की हैं, जिसके लिए समय सारिणी भी तय की गई है। इसके तहत यदि विभाग के अपीलीय अधिकारी ने समय पर सेवाएं नहीं दी तो संबंधित व्यक्ति विभाग के नामित अफसर के पास अपील करता था। द्वितीय अपीलीय अधिकारी को जुर्माना लगाने का अधिकार था। आमतौर पर विभागीय अफसर अधीनस्थ को जुर्माने की राशि से बचाने की कोशिश करते थे, लेकिन सरकार ने अब यह अधिकार आयोग को दे दिया।  

Check Also

बच सकती थी 36 यात्रियों की जान? ड्राइवर की इस गलती के कारण 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज सुबह हुआ बस हादसा ड्राइवर के लालच …