Thursday , January 2 2025

सोना-चांदी की कीमत में तेजी जारी, जानें अपने शहर का हाल ..

सोना-चांदी की कीमत में सोमवार को हल्की तेजी देखने को मिली है। ताजा अपडेट हुई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 60,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि शुक्रवार को 60,270 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 55,300 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। इसके अलावा चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई है और यह 73,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है, शुक्रवार को चांदी की कीमत 72,788 रुपये प्रति किलो थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का क्या है भाव?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना की कीमत 0.72 प्रतिशत गिरकर 1,955.50 डॉलर प्रति औंस है। चांदी भी करीब 0.72 प्रतिशत गिरकर 23.58 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है। इस हफ्ते आरबीआई की मौद्रिक नीति कमेटी की बैठक के फैसले और फेड द्वारा ब्याज दर पर एलान से सोना-चांदी की कीमत प्रभावित हो सकती है। पिछले हफ्ते सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखी गई थी। इसके पीछे की बड़ी वजह अमेरिकी की ओर से डेट सीलिंग की लिमिट को बढ़ाना और अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दर बढ़ाने को लेकर अनिश्चित्ता है।

वायदा में गोल्ड की कीमत

आज के कारोबारी सत्र में गोल्ड की कीमत में 183 रुपये की गिरावट देखने को मिली है और यह 59,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। एमसीएक्स पर अगस्त के कॉन्ट्रैक्ट में 14,530 लॉट्स का कारोबार हुआ है।

वायदा में सिल्वर की कीमत

वायदा बाजार में आज चांदी की कीमत में गिरावट का रुझान देखा गया है। एमसीएक्स पर जुलाई महीने के कॉन्ट्रैक्ट में में चांदी की कीमत 356 रुपये या 0.49 प्रतिशत गिरकर 71,664 प्रति किलो पर आ गई है और इसका बिजनेस टर्नओवर 13,385 लॉट्स का रहा।

Check Also

Google Chrome का नया AI टूल खोल देगा फर्जी वेबसाइटों की ‘पोल’, जानें कैसे

Google Chrome AI Tool for Scam Websites: गूगल क्रोम पर जल्द ही नया AI टूल …