Thursday , January 2 2025

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली लखनऊ सुपर जायटंस तीसरी टीम बनी

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली लखनऊ सुपर जायटंस तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-4 में पहुंचने वाली टीम बनी। केकेआर के खिलाफ 1 रन से मिली जीत के बाद लखनऊ सुपर जायटंस के पास 17 प्वाइंट्स हो गए हैं। इस वक्त प्लेऑफ में पहुंचने वाली एक टीम का फैसला होना बाकी है। बता दें कि ईडन गार्डन्स में लखनऊ बनाम केकेआर मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए और केकेआर को जीत के लिए 177 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में केकेआर के लिए ओपनर जेसन रॉय ने 45 रन की पारी खेली और अंत में रिंकू सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 67 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन केकेआर को जीत नहीं मिल सकी और लखनऊ ने 1 रन से मैच जीत लिया। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस सीजन शानदार परफॉर्मेंस किया और टीम को प्लेऑफ में पहुंचने का अहम योगदान दिया।

IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंची LSG, इन 5 खिलाड़ियों ने दिया अहम योगदान

1. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

लिस्ट में पहले नंबर पर है लखनऊ सुपर जायटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का नाम, जिन्होंने आईपीएल 2023 में कुल 14 मैच खेलते हुए 358 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 32.55 और स्ट्राइक रेट 173.79 का रहा। निकोलस ने इस सीजन कुल 2 अर्धशतक जड़े और उनका उच्चस्कोर 62 रन का रहा।

2. काइल मेयर्स (Kyle Mayers)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है लखनऊ सुपर जायटंस के स्टार ऑलराउंडर काइल मेयर्स का नाम, जिनका बल्ला आईपीएल 2023 में खूब चला। उन्होंने लखनऊ की तरफ से 12 मैच खेलते हुए कुल 361 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 30.08 और स्ट्राइक रेट 144.40 का रहा। उन्होंने सीजन में कुल 35 चौके और 22 छक्कों की मदद से ये स्कोर बनाया। सीजन में मेयर्स ने कुल 4 फिफ्टी जमाई और उनका हाईस्ट स्कोर 73 रन का रहा।

3. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर है लखनऊ टीम के गेंदबाज रवि बिश्नोई का नाम, जिन्होंने आईपीएल 2023 में कुल 14 मैच खेलते हुए 16 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.76 का रहा। रवि बिश्नोई पर्पल कैप की रेस में 11वें स्थान पर मौजूद है।

4. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)

लिस्ट में चौथे नंबर पर है लखनऊ सुपर जायटंस के कप्तान क्रुणाल पांड्या, जिन्होंने केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कमाल की कप्तानी की और टीम को प्लेऑफ में पहुंचने में अहम रोल निभाया। इस स्टार ऑलराउंडर ने आईपीएल 2023 में कुल 14 मैच खेलते हुए 180 रन बनाए, जिसमें कुल 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

5. मार्कस स्टोनिस (Marcus Stoinis)

आखिरी नंबर पर है लखनऊ टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस का नाम, जिन्होंने आईपीएल 2023 में कुल 14 मैचों में 368 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 30.67 का रहा और स्ट्राइक रेट 150 का रहा। इस सीजन उन्होंने कुल 3 अर्धशतक जड़े। उनका हाईस्ट स्कोर नाबाद 89 रन का रहा।  

Check Also

…जब कमरे में बंद होकर रोने लगे थे विराट; पॉडकास्ट में वरुण धवन ने सुनाया कोहली का ये किस्सा

Virat kohli: विराट कोहली ने एक मैच में शतक लगाया, लेकिन उनकी टीम हार गई। …