Monday , August 14 2023

उत्तर प्रदेश में द केरल स्टोरी को किया गया टैक्स फ्री

उत्तर प्रदेश में ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने के निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ 12 मई को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ लखनऊ में इस फिल्म को देखेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा- “The Kerala Story’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।” वहीं देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा- “द केरल स्टोरी” यूपी में टैक्स फ्री !! इससे पहले ‘द केरल स्टोरी’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे राज्य में बैन कर दिया है। इससे पहले तमिलनाडु में भी इस फिल्म के टिकट कैंसिल कर दिए गए थे।

Check Also

कुमाऊं के साथ ही चमोली, पौड़ी समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया। नैनीताल, …