Thursday , January 2 2025

यूक्रेन ने क्रीमियाप्रायद्वीप पर रात भर में 10 से अधिक ड्रोन किए लॉन्च

यूक्रेन ने क्रीमिया प्रायद्वीप पर रात भर में 10 से अधिक ड्रोन लॉन्च किए। इसमें सेवस्तोपोल के बंदरगाह पर भी लॉन्च किए गए 3 ड्रोन शामिल हैं। इसकी जानकारी रविवार को एक रूसी अधिकारी ने दी है। टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर मास्को में स्थापित सेवस्तोपोल के गवर्नर मिखाइल रज़वोज़ायेव ने कहा कि (सेवस्तोपोल में) कोई वस्तु क्षतिग्रस्त नहीं हुई थी। 2014 में यूक्रेन से रूस द्वारा कब्जा किए गए क्रीमिया प्रायद्वीप पर कहीं और हमले से किसी भी नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। रूस की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल, बाजा (Baza) ने रविवार को पहले रिपोर्ट दी थी कि चैनल की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, क्रीमिया पर किए गए लगातार हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है। सेवस्तोपोल और साकी में विस्फोट हुए हैं जहां रूस का हवाई अड्डा है। इसके साथ ही कुछ अन्य स्थानों भी भी विस्फोट हुए हैं।

Check Also

उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकाॅर्ड श्रद्धालु, बारिश-बर्फबारी के बीच पहुंच रहे भक्त

उत्तराखंड सरकार ने इस बार पहली बार शीतकालीन चारधाम यात्रा का आयोजन करवाया है। इस …