Thursday , January 2 2025

पीएम मोदी लगातार दूसरे दिन बेंगलुरु में करेंगे रोड शो, रोड शो में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग पहुंचें बेंगलुरु

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को जीतने के भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरे दिन बेंगलुरु में रोड शो करेंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले अपना रोड शो शुरू करने के लिए पीएम मोदी बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा प्रतिमा पहुंच गए हैं। इससे पहले, शनिवार को प्रधानमंत्री ने 26 किमी लंबा रोड शो किया था। पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। रोड शो को लेकर तैयारियां जोरों पर है।

10 मई को होगा मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई होगा। वहीं, वोटों की गिनती 13 मई को होगी। राज्य में इस समय भाजपा की सरकार है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं।

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …