Wednesday , September 18 2024

बीएसई पर HDFC बैंक के शेयर 5.56 प्रतिशत गिरकर 1,631 रुपये के निचले स्तर पर आ गए..

बीएसई पर HDFC बैंक के शेयर 5.56 प्रतिशत गिरकर 1,631 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। HDFC का शेयर 5 प्रतिशत गिरकर 2710 रुपये पर आ गया। दोनों कंपनियों के मार्केट कैप में 63,870 करोड़ रुपये की कमी आ गई।
प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक और HDFC के मर्जर पर एक ऐसी रिपोर्ट आई है, जिससे निवेशकों में हड़कंप मच गया है। इस वजह से दोनों कंपनियों के शेयर बुरी तरह धराशायी हो गए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को दोनों कंपनियों के शेयर 6 प्रतिशत तक लुढ़क गए। क्या है मामला: इंडेक्स एग्रीगेटर MSCI ने बताया है कि HDFC और HDFC बैंक के मर्जर के बाद कंपनी के वेटेज की गणना के तरीके में बदलाव करेगी। मर्ज कंपनी वेटेज के लिए 0.50 का इंडेक्स फैक्टर लागू होगा। इससे बिकवाली बढ़ने की आशंका रहेगी। बता दें कि अभी MSCI index में सिर्फ HDFC शामिल है, जिसका वेटेज 6.74 फीसदी है, जो मर्जर के बाद घट सकता है। वहीं, HDFC बैंक इंडेक्स का हिस्सा नहीं है। इसके बाद नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने कहा है कि HDFC बैंक से $150-200 मिलियन की निकासी होने की संभावना है। शेयरों का हाल: बीएसई पर HDFC बैंक के शेयर 5.56 प्रतिशत गिरकर 1,631 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। HDFC का शेयर 5 प्रतिशत गिरकर 2710 रुपये पर आ गया। कारोबार के शुरुआती कुछ मिनटों में ही दोनों कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 63,870 करोड़ रुपये की कमी आ गई।  

Check Also

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना…

कांग्रेस सरकार कर्नाटक में अधिक उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति की मांग रही है। इस मांग पर …