Wednesday , September 18 2024

आज भारत पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो…

12 साल बाद पाकिस्तान से कोई विदेश मंत्री भारत पहुंचे हैं। बता दें कि हिना रब्बानी खार  साल 2011 में भारत आई थीं और वहीं अब SCO की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज बिलावल भुट्टो गोवा  पहुंचे हैं।
बिलावल भुट्टो 4-5 मई को होने वाली SCO मीटिंग के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, रूस और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। आज गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर जानकारी साझा की है। रूस-चीन के विदेश मंत्री इससे पहले मार्च में G20 की एक मीटिंग के लिए भारत आए थे। गौरतलब है कि, खुद बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के विदेश मंत्री और भुट्टो परिवार के वारिस हैं। वही भुट्टो परिवार, जिसका भारत से 4 पीढ़ी पुराना नाता है। दरअसल भुट्टो परिवार ने पाकिस्तान की सियासत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 1967 में बनी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का नेतृत्व इसी परिवार के पास रहा है। बिलावल भुट्टो इस परिवार की चौथी पीढ़ी हैं।  

Check Also

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना…

कांग्रेस सरकार कर्नाटक में अधिक उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति की मांग रही है। इस मांग पर …