Thursday , January 2 2025

MPBSE जल्द ज़ारी कर सकता है 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे…

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) अब जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर सकता है। पिछले सालों के ट्रैंड्स को देखा जाए तो एमपी बोर्ड मई के पहले सप्ताह में नतीजे जारी कर सकता है। नतीजे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं।  नतीजे शिक्षा मंत्री एक प्रैस कांफ्रेंस के जरिए जारी करेंगे। एमपी बोर्ड की कॉपी चेकिंग का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। रिजल्ट बनने की तैयारी हो रही है। मई के पहले सप्ताह में नतीजे हर हाल में जारी  किए जा सकते हैं इसके लिए आपको बोर्ड रिजल्ट पेज पर जाना होगा और यहां दिए गए एमपी बोर्ड के लिंक पर आपको 10वीं और 12वीं के नतीजे चेक करने को मिलेंगे। नतीजों से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो एमपी बोर्ड की वेबसाइट के साथ एमपी के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की घोषणाओं पर नजर रखें। इस साल एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 10वीं की 1 मार्च से 27 मार्च तक चली थीं, लेकिन 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल तक चली थीं। पिछले साल के कुछ ट्रैंड्स को देखा जाए तो मध्य प्रदेश बोर्ड10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए जाते हैं।  करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 दी थी  

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …