दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे..
नोएडा जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। शनिवार को 141 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में अब 560 सक्रिय मामले हैं। इनमें 539 होम आइसोलेशन में हैं जबकि 21 मरीज अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
सर्वाधिक बिसरख ब्लाक से पाए गए हैं। शनिवार को 991 संदिग्धों की जांच हुई। जिसके बाद संदिग्धों की एंटीजन और आरटी-पीसीआर जांच कराई गई। जांच में हर आठवां नमूना पाजीटिव पाया गया है। सभी मरीजों में बुखार, खांसी, नजला आदि लक्षण पाए गए। सभी सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकाल संबंधी गाइडलाइन जारी कर दी है।
मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को लागू कराया जा रहा है। हालांकि मास्क नहीं लगाने पर अभी कोई जुर्माने की कार्रवाई का प्राविधान नहीं है। जिला डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डा. अमित कुमार का कहना है कि जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, वह पुरानी बीमारी की वजह से भर्ती किए गए है। इलाज के दौरान मरीज संक्रमण की चपेट में आ गए। हालांकि इनमें कोरोना के मामूली लक्षण हैं।