Wednesday , January 1 2025

मुंबई में तड़के बेमौसम बारिश हुई, पिछले 24 घंटों के अतंर्गत 14.8 मिमी दर्ज की गई बारिश

शहर के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार तड़के बेमौसम बारिश हुई है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने और तेज आंधी चलने की भी खबर है। इसके बाद शहर में गर्म और उमस से भरे मौसम से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, “पिछले 24 घंटों के अतंर्गत मुंबई में 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अप्रैल में अब तक की सबसे अधिक बारिश है। आईएमडी वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि बारिश शहर के कुछ ही इलाकों में हुई है। सांताक्रूज मौसम केंद्र में 14.8 मिमी बारिश हुई। शहर में अप्रैल माह में यह अब तक की सबसे अधिक बारिश है। इससे पहले, 22 अप्रैल, 1974 को शहर में अब तक की सबसे अधिक बारिश 7.2 मिमी हुई थी।” वहीं कुछ देर हुई तेज बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों में पानी जमा हो गया। नगर निकाय ने कहा कि शहर और उपनगरों में कहीं भी भारी जलभराव की कोई शिकायत नहीं है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि मुंबई के कुछ हिस्सों में आंधी और तेज हवाएं चलीं और इसके परिणामस्वरूप मरोल जैसे कुछ क्षेत्रों में पेड़ और शाखाएं गिर गईं। मरोल में हवा से कुछ घरों की टीन की चादरें भी उड़ गईं।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …