भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5676 नए मामले किए गए दर्ज
भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामले 6 हजार से कम मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को पिछले कोरोना के 5676 मामले सामने आए हैं। वहीं, एक्टिव केस 37 हजार के पार पहुंच गया है।
इससे पहले, सोमवार को 24 घंटे में कोरोना के 5880 मामले सामने आए हैं, जबकि एक्टिव केस 35 हजार के पार पहुंच गया था। वहीं, रविवार को कोरोना के 5357 मामले सामने आए थे।