Thursday , January 2 2025

रेडमी नोट 12 4G और रेडमी 12C की सेल आज से शुरू हो रही…

शाओमी (Xiaomi) ने कुछ दिन पहले अपने नए हैंडसेट्स- Redmi Note 12 4G और Redmi 12C को इंडिया में लॉन्च किया था। कंपनी के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की सेल आज से शुरू हो रही है। इन डिवाइसेज को आप कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। रेडमी नोट 12 4G 6जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। बैंक ऑफर के तहत आप इस फोन को 1 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। रेडमी 12C की बात करें तो फोन 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। वहीं, इसका 6जीबी रैम वाला वेरिएंट 9,499 रुपये का आता है। कंपनी की वेबसाइट से यह फोन 500 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। यह फोन चार कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक, पर्पल और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। रेडमी नोट 12 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में कंपनी 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीवन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी 12C के फीचर और स्पेसिफिकेशन रेडमी का यह फोन 6.71 इंच के एचडी+  डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 120Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। 6जीबी तक की रैम से लैस इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। रेडमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …