Thursday , January 2 2025

सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से हुए शुरू

सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से शुरू हो गए हैं। ऐसे में अब उम्मीदवारों को डेटशीट का इंतजार है। इस पर एक नया अपडेट आया है।   CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही सीयूईटी पीजी  की आधाकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी करेगा।  आपको बता दें कि सीयूईटी देने के लिए कोई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नहीं है। जिन उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री है वो सीयूईटी पीजी परीक्षा दे सकते हैं। यूजीसी प्रमुख ने जानकारी दी है कि सीयूईटी पीजी के लिए डेटशीट जल्द जारी कर दी जाएगी, एनटीए इस पर काम कर रहा है। इससे पहले एनटीए ने इसका पूरा नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।। सीयूईटी के लिए आवेदन 19 अप्रैल 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर किए जा सकेंगे। सीयूईटी पीजी के लिए करेक्शन विंडो 20 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच खोली जाएगी। परीक्षा की डेटशीट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इसके लिए लगातार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।  

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …