Thursday , January 2 2025

दक्षिणी इंग्लैंड के पूल हार्बर में 200 बैरल तेल का पानी में हुआ रिसाव

दक्षिणी इंग्लैंड के पूल हार्बर में 200 बैरल तेल का पानी में रिसाव हो गया है। एंग्लो-फ्रांसीसी तेल कंपनी पेरेंको की यूके इकाई ने रविवार को कहा कि दक्षिणी इंग्लैंड के डोरसेट में विच फार्म में उसके एक कुएं से तेल का रिसाव हुआ है। पेरेंको यूके ने कहा कि रिसाव को रोका जा रहा है और जांच शुरू की जाएगी।

पूल हार्बर मामले को लेकर दिए जांच के आदेश

पेरेंको यूके के विच फार्म के महाप्रबंधक फ्रांक डी ने एक बयान में कहा कि कोई भी रिसाव एक बेहद गंभीर मामला है और पूल हार्बर में क्या हुआ है, इसका पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। बीबीसी ने बताया कि पूल हार्बर में लगभग 200 बैरल पानी में रिसाव के बाद एक बड़ी घटना की घोषणा की गई है।

40,000 बैरल तेल का उत्पादन पेरेंको यूके

बता दें कि पेरेंको यूके एक दिन में लगभग 40,000 बैरल तेल का उत्पादन करता है, जिसमें से लगभग 14,000 बैरल विच फार्म से आता है। बीबीसी ने बताया कि पूल हार्बर कमिश्नर (पीएचसी) ने तेल रिसाव योजना को सक्रिय कर दिया है और पाइपलाइन को बंद कर दिया है। साथ ही रिसाव को रोकने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं।

पूल हार्बर कमिश्नर ने घटना पर साधी चुप्पी

हालांकि, पूल हार्बर कमिश्नर (पीएचसी) ने इस पूरे मामले में समाचार एजेंसी रायटर के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल कंपनी ने गैबॉन में अपने कैप लोपेजे तेल टर्मिनल में रिसाव के बाद 150 दिनों के लिए अप्रत्याशित घटना की घोषणा की थी।

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …