Friday , January 3 2025

Bank FD में निवेश करने वालों के लिए अच्छा मौका…

शेयर बाजार में गिरावट और अनिश्चितता को देखकर मौजूदा समय में एफडी (Bank FD) में  निवेश एक अच्छा विकल्प है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी होने के बाद देश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। कुछ बैंक एफडी पर निवेशकों 9 प्रतिशत या उससे अधिक की ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं….

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 प्रतिशत से लेकर 9.50 प्रतिशत तक की ब्याज दे रहा है। बैंक सबसे अधिक 9.50 प्रतिशत की ब्याज 1001 दिनों की एफडी पर दे रहा है। इसके बाद 9.25 प्रतिशत की ब्याज 181-201 दिनों और 501 दिनों पर एफडी पर मिल रही है। ये ब्याज दरें 15 फरवरी, 2023 से लागू की गई हैं।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी पिछले महीने ही एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। 700 दिनों की एफडी पर आम निवेशकों को बैंक 8.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.00 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 24 मार्च को नई ब्याज दरें लागू की हैं। इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों को 3.60 प्रतिशत से लेकर 9.01 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। बैंक की ओर से अधिकतम 9.01 प्रतिशत की ब्याज 1001 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागिरकों को मिल रही है।

रेपो रेट में बढ़ोतरी

पिछले साल मई 2022 से आरबीआई ने रेपो रेट को बढ़ाना शुरू किया था। उसके बाद से अब तक केंद्रीय बैंक 2.50 प्रतिशत का इजाफा कर चुका है। इस कारण रेपो रेट 4.00 प्रतिशत से बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो गया है।

Check Also

Google Chrome का नया AI टूल खोल देगा फर्जी वेबसाइटों की ‘पोल’, जानें कैसे

Google Chrome AI Tool for Scam Websites: गूगल क्रोम पर जल्द ही नया AI टूल …