Thursday , January 2 2025

मध्य अमेरिकी देश होंडुरास ने ताइवान के साथ अपने दशकों पुराने राजनयिक संबंधों को किया समाप्त

मध्य अमेरिकी देश होंडुरास ने ताइवान के साथ अपने दशकों पुराने राजनयिक संबंधों को समाप्त कर दिया है। इस कदम के साथ ही होंजुरास ने चीन से दोस्ती की तरफ अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। दरअसल, चीन उन देशों की मदद कर रहा है जो ताइवान से अपने संबंध विच्छेद कर रहे हैं और होंडुरास ताइवान को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाले केवल 14 देशों में से एक था। हाल ही में चीन दौरे पर गए होंडुरास के विदेश मंत्री ने चाइना का गुणगान किया और कहा कि वह सिर्फ चीन के अस्तित्व को पहचानती और मानती है। होंडुरन विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, “होंडुरास की सरकार सिर्फ एक चीन के अस्तित्व को पहचानती है। चीन की सरकार एकमात्र वैध सरकार है जो पूरे चीन का प्रतिनिधित्व करती है।” मंत्रालय ने कहा कि होंडुरास ने संबंध तोड़ने के अपने फैसले के बारे में ताइवान को सूचित कर दिया है और ऐलान किया कि वह ताइवान के साथ कोई संबंध या आधिकारिक संपर्क नहीं करेगा। चीन की यात्रा होंडुरास के विदेश मंत्री ने संबंधों को खोलने के लिए इस सप्ताह चीन की यात्रा की। राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने कहा कि उनकी सरकार बीजिंग के साथ संबंध शुरू करेगी, होंडुरास ताइवान को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाले केवल 14 देशों में से एक था। ताइवान को अपना हिस्सा मानता है चीन चीन ताइवान को अपने प्रांतों में से एक के रूप में देखता है, जिसमें राज्य-से-राज्य संबंधों का कोई अधिकार नहीं है। ताइपे में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार का चीन से विवाद है।

Check Also

Car में हीटर चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, गैस का चैंबर बन सकती है गाड़ी

किन कार में हीटर का इस्तेमाल करना कई बार आपकी सेहत पर भी बुरा असर …