Thursday , January 2 2025

आईए जानें आईपीएल 2023 कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान…

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर टीम की कमान संभालेंगे, वहीं अक्षर पटेल उप-कप्तान होंगे। आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल शनिवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। बता दें, नए साल पर ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट में चोटिल हो गए थे जिस वजह से वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह डीसी ने वॉर्नर को टीम की जिम्मेदासी सौंपी है।
वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाए जाने का ऐलान करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्रेस रिलज में कहा ‘जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के सह-स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आज टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कप्तान घोषित किया। वॉर्नर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे। पंत वर्तमान में रिहैब और रिकवरी से गुजर रहे हैं। इस बीच, ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक के रूप में भी घोषित किया। गांगुली इससे पहले भी 2019 सीजन के दौरान मेंटर की भूमिका में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े रहे हैं।’ दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद वॉर्नर ने कहा ‘ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक शानदार कप्तान रहे हैं और हम सभी को उनकी कमी खलेगी। मैं प्रबंधन को उस विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जो उन्होंने हमेशा मुझ पर दिखाया है। यह फ्रेंचाइजी हमेशा मेरे लिए घर रही है और मैं खिलाड़ियों के इस तरह के सर्वोच्च प्रतिभाशाली समूह का नेतृत्व करने के लिए और अधिक उत्साहित नहीं हो सकता।’ दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड आईपीएल 2023 – डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), एनरिच नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव।

Check Also

…जब कमरे में बंद होकर रोने लगे थे विराट; पॉडकास्ट में वरुण धवन ने सुनाया कोहली का ये किस्सा

Virat kohli: विराट कोहली ने एक मैच में शतक लगाया, लेकिन उनकी टीम हार गई। …