Thursday , January 2 2025

कंज्यूमर कोर्ट के जज की कार लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त

कंज्यूमर कोर्ट के जज की कार लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ क्षेत्र में मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में जज व परिवार के लोग घायल हो गए। बांगरमऊ सीएससी से स्वजन सभी को लखनऊ लेकर चले गए। डाक्टर ने किसी को गंभीर चोट न आने के बात कही है। जौनपुर जिला के थाना सिकंदरा अंतर्गत मुकुंदीपुर निवासी 65 वर्षीय विनोद मिश्रा पुत्र राजनारायण मिश्रा बिहार प्रांत के झबुवा में कंज्यूमर कोर्ट के जज हैं। मंगलवार की देर रात वह कार से अपने कार्यक्षेत्र बिहार से गौतमबुद्ध नगर जा रहे थे। बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किमी संख्या 232 पर गांव देवखरी के पास अचानक सामने मवेशी के आ जाने से कार अनियंत्रित हो पलट गई। हादसे में कार चालक उनका पुत्र देवेश मिश्रा, पत्नी 63 वर्षीय विमला मिश्र, परिवार की ही रुचि पत्नी प्रशांत मिश्र घायल हो गए। यूपीडा रेस्क्यू टीम ने घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया। हालत ठीक देव रिश्तेदारों को बुला इलाज के लिए लखनऊ चले गए। विनोद कुमार मिश्रा जिला एवं सत्र न्यायाधीश छपरा बिहार में जज थे। सेवानिवृत होने के बाद मौजूदा समय में झबुआ बिहार कंज्यूमर कोर्ट के जज के रूप में कार्यरत है।

Check Also

Maha Kumbh 2025: एक बार में 100 साल के कल्पवास का फल, जानें महत्व और प्रयागराज के प्रमुख घाटों की पौराणिक कथाएं

Maha Kumbh 2025: कल्पवास क्या है? इसका महत्त्व क्या है और किन किन घाटों पर …