Thursday , January 2 2025

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली ने फैकल्टी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए आमंत्रित

डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली ने फैकल्टी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 22 मार्च है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 29 मार्च है। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह जरूरी बातें जान लें। उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें। जानें- पदों के बारे में यह भर्ती के माध्यम से डॉ. बी. आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी 20 विभिन्न पदो पर भर्त के लिए आवेदन मांगे हैं। जिनमें से 7 रिक्तियां प्रोफेसर के पद के लिए, 8 रिक्तियां एसोसिएट प्रोफेसर के लिए और 5 रिक्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए हैं। आवेदन फीस यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 1000 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला कैटेगरी से संबंधित आवेदकों से कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी। Dr. B. R. Ambedkar University Delhi Recruitment: ऐसे करना है आवेदन स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  aud.ac.in पर जाना होगा। स्टेप 2- होम पेज पर जाकर “career tab” लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3- अब अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 4- रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें। स्टेप 5- सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म जमा करें। स्टेप 6- आप चाहें तो आवेदन फॉर्म का भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

Check Also

WhatsApp यूजर्स को NPCI का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, नया अपडेट कैसे बनेगा गेम चेंजर?

WhatsApp Payment User Limit Removed: व्हाट्सएप यूजर्स को NPCI ने ‘UPI न्यू ईयर गिफ्ट’ दिया …