Thursday , January 2 2025

IRCTC घोटाला मामले में ईडी आज राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना के ठिकानों पर कर रही छापेमारी

IRCTC घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनके करीब लोगों के खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी के मामले में कार्रवाई कर रही हैं। हाल ही में सीबीआई ने लालू प्रसाद, पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 14 लोगों से पूछताछ की थी। अब ईडी ने शुक्रवार सुबह से ही लालू परिवार के करीबी रहे पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर पर छापेमारी की है। फुलवारी शरीफ के हारून नगर में ईडी की छापेमारी चल रही है। फिलहाल, ईडी की टीम अबु दोजाना के घर में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। एसपी वर्मा रोड पर दोजना के कार्यालय में भी छापेमारी चल रही है। ईडी की यह कार्रवाई आईआरसीटीसी मामले में हो रही है। दिल्ली और बिहार में ईडी की टीम की संयुक्त छापेमारी कर रही है। बता दें कि अबु दोजाना राजद के पूर्व विधायक हैं और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीब माने जाते हैं। वे लालू परिवार के पटना के सगुना मोड़ पर बनाए जा रहे बिहार के सबसे बड़े माल का काम देख रहे थे। अबु दोजाना पर लालू परिवार की कई और कारोबार में साझेदार होने और विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …