Thursday , January 2 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फायरमैन भर्ती का फाइनल रिजल्ट किया जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फायरमैन भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा के बाद इन्हें फिजिकल टेस्ट का आयोजन हुआ था। फिजिकल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। इन्हें अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। 600 पदों पर भर्ती होनी है। जानें क्या रही कटऑफ नॉन टीएसपी फाइनल-कटऑफ सामान्य सामान्य श्रेणी- 190.1278 सामान्य महिला – 173.67 सामान्य विधवा- 143.81 ईडब्लूएस ईडब्लूएस सामान्य श्रेणी- 187.0752 ईडब्लूएस महिला- 159.800 ईडब्लूएस विधवा-119.312 एससी श्रेणी एससी सामान्य श्रेणी- 181.42 एससी महिला- 153.094 एससी विधवा- 73.9737 एसटी श्रेणी एसटी सामान्य श्रेणी- 182.32 एसटी महिला- 163.263 एसटी विधवा- 52.66 ओबीसी श्रेणी ओबीसी सामान्य श्रेणी-188.21 ओबीसीमहिला- 168.45 ओबीसीविधवा- 122.1241 एमबीसी श्रेणी एमबीसी सामान्य- 186.83 एमबीसी महिला- 167.082 एमबीसी विधवा-91.9812 टीएसपी सामान्य- 180.48 सामान्य- 140.26 महिला विधवा एसटी सामान्य- 175.16 महिला – 108.84 विधवा

Check Also

Car में हीटर चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, गैस का चैंबर बन सकती है गाड़ी

किन कार में हीटर का इस्तेमाल करना कई बार आपकी सेहत पर भी बुरा असर …