Thursday , January 2 2025

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विजिटिंग गेंदबाज बने

इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने कहर मचाया हुआ है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 रनों के स्कोर से पहले ही पांच विकेट गंवा दिए। पांचों विकेट स्पिनरों के खाते में गए, तीन विकेट मैथ्यू कुह्नेमन ने लिए, तो वहीं दो विकेट नाथन लियोन ने लिए। ये दो विकेट लेते ही नाथन लियोन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लियोन अब एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विजिटिंग गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। नाथन लियोन का एशिया में यह 128वां विकेट था, वहीं शेन वॉर्न ने अपने करियर में एशिया में 127 विकेट झटके थे। तीसरे नंबर पर इस मामले में डैनियल विटोरी हैं, जिनके खाते में 98 विकेट दर्ज हैं। डेल स्टेन ने एशिया में 92, जेम्स एंडरसन ने 82 और कर्टली वॉल्श ने 77 विकेट लिए हैं। लियोन और वॉर्न महज दो ऐसे विजिटिंग गेंदबाज हैं, जिन्होंने एशिया में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। लियोन ने इस मैच में चेतेश्वर पुजारा का विकेट लेकर शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी की और फिर रविंद्र जडेजा को आउट कर यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। वहीं कुह्नेमन ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। भारत अगर इंदौर टेस्ट जीतता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी, साथ ही टेस्ट में नंबर-1 टीम का ताज भी उसके नाम हो जाएगा।

Check Also

…जब कमरे में बंद होकर रोने लगे थे विराट; पॉडकास्ट में वरुण धवन ने सुनाया कोहली का ये किस्सा

Virat kohli: विराट कोहली ने एक मैच में शतक लगाया, लेकिन उनकी टीम हार गई। …