Tuesday , May 7 2024

आज शेयर बाजार के निवेशकों के पास अमान्या वेंचर्स के आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका..

आईपीओ से पैसा बनाने वाले निवेशकों के पास आज दांव लगाने का एक मौका है। एसएमई कंपनी अमान्या वेंचर्स का आईपीओ आज यानी 28 फरवरी को क्लोज हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 24 फरवरी को ओपन हुआ था। बता दें, अमान्या वेंचर्स ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 23 रुपये तय किया है। आइए ग्रे मार्केट प्रीमियम सहित अन्य डीटेल्स जानते हैं – ग्रे मार्केट ने दिखाया रेड अलर्ट  निवेशक किसी कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने से पहले ग्रे मार्केट में उसकी हालात की पड़ताल जरूर कर लेते हैं। अमान्या वेंचर्स के लिए ग्रे मार्केट से अच्छी खबर नहीं है। टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आज ग्रे मार्केट में प्राइस बैंड से भी 3 रुपये गिरकर ट्रेड कर रही है। जोकि इस आईपीओ की संभावित लिस्टिंग के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता है। कंपनी के आईपीओ से जुड़े डीटेल्स –  अमान्या वेंचर्स के आईपीओ का प्राइस बैंड – 23 रुपये अमान्या वेंचर्स के आईपीओ का लॉट साइज – 6000 शेयर अमान्या वेंचर्स मिनिमम इंवेस्टमेंट अमाउंट – 1,38,000 रुपये अमान्या वेंचर्स शेयर अलॉटमेंट डेट – 3 मार्च 2023 अमान्या वेंचर्स लिस्टिंग डेट – 9 मार्च 2023 अमान्या वेंचर्स की लिस्टिंग कहां होगी – बीएसई एसएमई  

Check Also

सरकार ने प्याज पर लगाया 40% निर्यात शुल्क

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगा दिया। इसके …