Thursday , January 2 2025

आईआरसीटीसी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर यात्रा गौरव ट्रेन चलाने का किया फैसला

देश के धार्मिक स्थलों के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) भारत गौरव ट्रेन चला रही है। पिछले दिनों सिख तीर्थ स्थलों के लिए गुरु कृपा यात्रा ट्रेन की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर यात्रा गौरव ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलने वाली इस विशेष ट्रेन से यात्री बौद्ध तीर्थ स्थलों और बाबा साहब से जुड़े स्थानों के दर्शन कर सकेंगे।

14 अप्रैल को सफदरजंग से रवाना होगी

विशेष पर्यटन ट्रेन 14 अप्रैल को सफदरजंग स्टेशन से शाम चार बजे रवाना होगी। आठ दिनों व सात दिनों की यात्रा में यात्री डा. अंबेडकर नगर (महू), नागपुर, सांची, वाराणसी, सारनाथ, बोधगया, राजगीर, नालंदा होते हुए वापस दिल्ली पहुंचंगे। सफदरजंग के साथ मथुरा व आगरा में यात्री इसमें सवार हो सकते हैं। रेलवे स्टेशन से तीर्थ स्थल तक की यात्रा बस से होगी।

छह सौ यात्री कर सकेंगे यात्रा

आईआरसीटीसी अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन की क्षमता छह सौ यात्रियों की है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। ट्रेन में थर्ड एसी के कोच लगाए जाएंगे। यात्रा करने के लिए एक यात्री को 29440 रुपये खर्च करने होंगे। यदि दो या तीन व्यक्ति एक साथ टिकट लेते हैं तो प्रति यात्री 21650 रुपये देने होंगे। पांच से 11 वर्ष के बच्चे का किराया 20380 रुपये रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस राशि में ट्रेन का किराया रेलवे स्टेशन से पर्यटन स्थल तक का बस किराया, भोजन, बीमा, कहीं ठहरने का खर्च व अन्य शुल्क शामिल है। यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। ठहरने के लिए वातानुकूलित कमरे की व्यवस्था की जाएगी।

कोरोना सतर्कता डोज जरूरी

यात्रियों को आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र के साथ ही कोरोना सतर्कता डोज का प्रमाण पत्र साथ रखने को कहा गया है।  

Check Also

Maha Kumbh 2025: एक बार में 100 साल के कल्पवास का फल, जानें महत्व और प्रयागराज के प्रमुख घाटों की पौराणिक कथाएं

Maha Kumbh 2025: कल्पवास क्या है? इसका महत्त्व क्या है और किन किन घाटों पर …