Saturday , May 18 2024

मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के सामने पेश होने के लिए 1 हफ्ते का मांगा समय..

सीबीआई ने शनिवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नोटिस जारी कर नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन मनीष सिसोदिया ने रविवार सुबाह सीबीआई से पूछताछ के लिए तारीखें बदलने का आग्रह किया था।

अब सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आज होने वाली सीबीआई की कार्रवाई में सिसोदिया शामिल नहीं होंगे, जल्द ही उसे पूछताछ की नई तारीख के एलान किया जाएगा।

मनीष सिसोदिया ने मांगा एक हफ्ते का वक्त

समाचार एजेंसी के ट्वीट के अनुसार मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते बजट तैयार करना बहुत जरूरी है, इसलिए मैंने सीबीआई से पूछताछ के लिए तारीखें बदलने का अनुरोध किया है। मैं फरवरी के अंत में जब भी एजेंसी पूछताछ के लिए बुलाएगी, मैं जाऊंगा। मैंने हमेशा सभी जांच एजेंसियों का सहयोग किया है और आगे भी करता रहूंगा।

Check Also

लाल किला के संग्रहालय सुना रहे 1857 की क्रांति से लेकर जलियांवाला बाग की दास्तां

राजधानी में संग्रहालय इतिहास से रूबरू करा रहे हैं। यहां बनती-बिगड़ती दिल्ली की दास्तां का …